-A A +A
अंतिम नवीनीकृत: 05-जून-23

प्रमुख प्रबन्धकीय कार्मिक

 

श्री मनोज मित्तल

प्रबन्ध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी

श्रीमनोज मित्तल, आयु लगभग 54 वर्ष, जिनका नीतिगत लीडरशिप, बहु-कार्यात्मक विशेषज्ञता, वित्तीय कौशल और संगठनात्मक प्रक्रियाओं के निर्माण / अनुकूलन के माध्यम से संगठनात्मक विकास और लाभप्रदता को बढ़ावा देने में 3 दशकों से अधिक का ट्रैक रिकार्ड है ।

उन्होंने जनवरी, 2016 से जनवरी, 2021 तक भारतीय लघु विकास बैंक में उप प्रबन्ध निदेशक के रूप में कार्य किया है । वे सिडबी वीजन 2.0 के विकास और इसे वित्तीय रूप से सुदृढ़ प्रभावी संस्थान के रूप में उभरने के लिए इसके सफल कार्यान्वयन में निकटता से शामिल थे।

उन्होंने 2010 में ए.पी. एमएफआई संकट के दौरान एमएफआई को बैंकों की बकाया राशि की पुनर्संरचना और उधार देने की पहल के कार्यान्वयन में सर्वथा उचित भूमिका निभाई । उन्हें बहुपक्षीय एजेंसियों/भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित विभिन्न स्थिर और विकासात्मक कार्यक्रमों के डिजाइन, प्रबंधन और प्रभावी मूल्यांकन का व्यापक अनुभव है। वह एमएसएमई / स्टार्टअप्स, वित्तीय मध्यस्थों - बैंकों/ गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों/सूक्ष्म वित्त संस्थानों, वैकल्पिक निवेश कोषों को पूंजी (ऋण और इक्विटी) और विकास सहायता में विशेषज्ञता के साथ समग्र विकास के लिए क्रेडिट प्लस दृष्टिकोण के एक सुदृढ़ समर्थक हैं।

आईएफसीआई लि. के अतिरिक्त, श्री मनोज मित्तल स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इण्डिया लि., आईएफसीआई वेंचर कैपिटल फंड्स लि., आईएफसीआई फैक्टर्स लि. और आईएफसीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट लि. के बोर्ड में निदेशक हैं । श्री मनोज मित्तल प्रबन्ध विकास संस्थान के गवर्नर बोर्ड में भी हैं ।

 

श्री प्रसून

ममुख्य वित्तीय अधिकारी

 

श्री प्रसून, मुख्य महाप्रबन्धक, आईएफसीआई लिमिटेड इलेक्ट्रीकल इंजीनियर हैं और उन्होंने प्रबन्धन (एनर्जी) में प्रबन्ध विकास संस्थान, गुड़गांव, हरियाणा से स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया है । वे चार्टर्ड एसोसिएट ऑफ इण्डियन इन्स्टिट्यूट ऑफ बैंकर (सीएआईआईबी) हैं और दि इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इण्डिया) के अध्येता सदस्य भी हैं ।

वे 2008 से कम्पनी के साथ जुड़े हुए हैं । उन्हें समेकित खजाना व निवेश, निगमित खाते व कराधान तथा संसाधन विभागों का अनुभव है । उन्हें आईटी, निगमित योजना व परामर्श सेवाओं, क्रेडिट तथा वसूली विभाग संभालने का भी अनुभव है ।

 

सुश्री प्रियंका शर्मा

कम्पनी सचिव

 

सुश्री प्रियंका शर्मा, उप महाप्रबन्धक, आईएफसीआई लि. अर्हता प्राप्त कम्पनी सचिव हैं और उन्होंने वाणिज्य व विधि में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है ।

सुश्री प्रियंका शर्मा को आईएफसीआई में कम्पनी सचिव, अनुपालन और निगमित शासन प्रणाली के क्षेत्र में एक दशक से अधिक का अनुभव है । वे कम्पनी के क्रेडिट कार्य भी देख चुकी हैं ।